28 Aug
28Aug

आज बात देश की आधी आवादी मतलब महिलाओं की करूँगा हम हमेशा से देखते चले आ रहे हैं सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका एक महिला की ही रहती है हमारे पुरे परिवार में पर देश की व्यवस्था में उनकी भागीदारी बहुत कम है हमे सभी को पता है की आज के पुरुष प्रधान देश की छवि नही रही हमारे भारत देश की जिनको मोका मिला उन महिलाओं ने बहुत ही ज्यादा अच्छा करके दिखाया है ,
पर अगर आप मोका ही नही देंगे तो केसे चलेगा गाँव की प्रधानी से लेकर विधायकी तक पुरुष चलाते हैं बस नाम महिलाओं का होता है, वेसे तो कागजों में हमारे देश में पड़े लिखे लोगों की शंख्या 74% है जिनमे महिलाऐं कुल 62% पड़ी लिखीं है ध्यान रहे की सिर्फ कागजों में और उत्तर प्रदेश के हालात तो बहुत ख़राब है यंहा कुल 57% ही पड़ी लिखी महिलाएं हैं अब जरा बातें किन इनको पड़ने का अधिकार नही है या या यह पड़ना नही चाहती हैं ,
आज तक २०१७ इतने आधुनिक युग में भी हम बराबरी की बाते करते हैं जबकि हमे देश के भविष्य की बातें करनी चाहिए थी पर हालात ऐसे हैं की मज़बूरी है यह सब लिखने की आज भी 1000 पुरुषो पर मात्र 940 है ,
हमें जरूरत है महिलाओं को आगे आगे बढाने की उनकी आत्मनिर्भरता की जिम्मेदारी हमारी है की हम कितना कर सकते हैं उनके लिए अपने आप को थोडा पीछे हटा कर देखो और महिलाओं को आगे बड़ा कर देखो रिजल्ट देखना बहुत ज्यादा बेहतर होगा ,
हम चाहें तो यह जो अंतर है उसको खत्म कर सकते हैं, में उन महिलाओं से भी कहना चाहता हूँ जो पड़ी लिखी हैं पर उन्हें कोई मतलब नही है देखो यह आस्तिव की लड़ाई है जब तक आप खुद आगे नही आयेंगे तब तक दुनिया की कोई भी ताकत आपको आगे नही बड़ा सकती है इस देश और दुनिया में बहुत सारी लड़कियां महलाएं हैं जिन्होंने अपनी काबिलियत से अपना लोहा मनवाया है ,
तो अब जाग जाओ और आगे बड़ो हम सब चाहते हैं पूरी दुनिया में हमारे देश कि महिलाओं छवि अलग हो फिर हम अपने देश के बारे में बता पाएँगे कि देखो हमारे देश की महिलाएं पुरुषो से कंधो से कन्धा मिलकर चल रही हैं,
बस आत्मविश्वास की कमी है वो लेकर आ जाओ इस समाज को सुधारना होगा एक जिद की कमी है अपने अपने अंदर वो जिद लेकर आओ जिम्मेदारी उठाओ उस कार्य की भी जो कार्य आपके लिए है आपके नाम से फायदा पुरुष उठाते हैं उन्हें बताओ की हम भी बेहतर कर सकते हैं ,
और अगर अब भी नही जागी नींद से तो हमेशा सोती ही रहोगी बदलाव की घडी है आप में शक्ति की कमी नहीं है बस उसको इस्तेमाल करो ,
हम सब आपके हर एक अच्छे कार्य में साथ में हैं में सबसे ज्यादा उम्मीद उन महिलाओं से करता हूँ जो कुछ कर सकती हैं पर करना नही चाहती हैं बस वो जाग जाएँ फिर देखना कितना बेहतर होता है सब कुछ ,
धन्यबाद पूरा पड़ने के लिए अब इसको शेयर भी करो ,
जितेन्द्र सनातनी
अध्यक्ष – युवा सोशल वेलफेयर सोसाइटी
राष्ट्रीय महासचिव – राष्ट्रीय युवा क्रांति मोर्चा
सम्पर्क – 7055265331 email – jitendra7662@gmail.com


Comments
* The email will not be published on the website.
I BUILT MY SITE FOR FREE USING