28 Aug
28Aug

वैसे तो आज कई दिनों बाद कुछ लिख रहा हूँ, संदेश लंबा होने के कारण कुछ लोग
पड़ नही पाते पर देश के 132 करोड़ लोगों के बारे में जब लिखा जाएगा तब जाहिर है कि संदेश थोड़ा लंबा होगा ही ।
तो दोस्तों वैसे तो में अखबार बहुत कम पड़ता हूँ क्यंकि आप सब को पता ही है आज क्या हुआ वो सब हमे आज ही पता चल जाता है इंटरनेट के माध्यम से ।
आज अखबार सामने आ गया और पढ़ने लगा तो दूसरे ही पेज में मेरे शहर रामपुर की खबरों में मुझे बलात्कार रेप की 4 घटनाएं पड़ने को मिली, दिल मे धक्का सा लगा की यार सिर्फ रामपुर में 4 घटनाएं जो कि सिर्फ एक अखबार में हैं और जो मीडिया तक पहुची हैं और जो नही पहुच पाई उनका तो कुछ पता ही नही है,
पूरे भारत में 29 राज्य और 7 केंद्र शाषित राज्य हैं सिर्फ उत्तर प्रदेश में 75 जिले हैं और पूरे भारत मे 707 जिले हैं अब एक आइडिया लगाइए की सिर्फ आज के हिसाब से 707*4 =2828 इतनी घटनाएं एक दिन की हैं जबकि रामपुर एक छोटा सा जिला है ।
इसी के अनुसार एक महीने में 84840 ओर एक साल में 1018080 इतनी घटनाएं सिर्फ महिलाओं के साथ बर्बरता के केश हैं जो हमारे भारत देश मे होते हैं ।
क्या कर रही हैं सरकारें क्या कोई कानून ऐसा नही बना सकते हैं जिससे अपराधियों पर लगाम कसी जा सके ।
क्या सिर्फ हम नारी सम्मान की बात कागजों में करते रहेंगे क्या हमारी कोई जिम्मेदारी नही बनती है ।
क्या पुलिस ठीक से कार्यवाही नही कर सकती है क्या कोर्ट को यह सब नही दिखता ।
हाँ तो काम की बात यह है कि दिखता सब कुछ है अंधा कोई नही है बस पैसों के लालच में या न्याय मिलने में देरी हो जाती है यही ही हमारा असली भारत ।
झुटे भारत की कल्पना करना गलत है , दिल दुखना चाहिए प्रतेयक भारतीय का बुरा लगना चाहिए महसूस होना चाहिए कि गलत हो रहा है ,आवाज उठानी चाहिए हर गलत कार्य के खिलाफ लोग कहते हैं भ्रष्टाचार कभी खत्म नही हो सकता, यह तो मानसिकता है हमारे देश मे लोगों की तो क्या करो अब जागो ओर आवाज उठाओ हर गलत कार्य के खिलाफ ।
में हमेशा साथ हूँ हर गलत कार्य के खिलाफ चाहे मुझे जेल ही क्यं न जाना पड़े पर भारत देश मे कुछ गलत नही होने दिया जाएगा यह देश मेरा है ।
तुम्हारा है हम सबका है ।
तो आवाज उठाओ गलत के खिलाफ एक क्रांति लाओ ओर उठो निकलो अपने अपने घरों से ।
में आपके साथ हूँ मुझे जब भी जरूरत पड़े याद कीजिए में ज्यादातर शोशल मीडिया पर उपलव्ध हूँ ।

जितेन्द्र सनातनी
अध्यक्ष - युवा शोशल वेलफेयर सोसाइटी ।
राष्ट्रीय महासचिव - राष्ट्रीय युवा क्रांति मोर्चा ।
अध्यक्ष - शिव मंदिर विराजमान समिती ।
स्टेट कॉर्डिनेटर उत्तर प्रदेश - नेशनल ह्यूमन राईट कन्वेनर ऑफ इंडिया ।
सम्पर्क , व्हाटसअप - 07055265331
ईमेल - jitendra7662@gmail.com

Comments
* The email will not be published on the website.
I BUILT MY SITE FOR FREE USING