वैसे तो आप मुझे जानते ही होंगे पर आज फिर बता दूं में इस देश का युवा हूँ और अपनी मातृभूमी के लिए हमेशा कुछ भी करने को तैयार रहता हूँ ।
सबको पता है समस्यांए अनंत हैं ।
और अगर हम ढूंढे तो समाधान समस्याओं से भी ज्यादा हैं ।
पर हम ढूँढना नही चाहते हैं और फिर विफल हो जाते हैं ।
यही सारी चीजें एक इंसान से लेकर पूरे प्रदेश देश संसार पर निर्भर करती हैं ।
पर यंहा बात भारत देश की करूँगा हमारा हिंदुस्तान सभी चीजों के लिए पर्याप्त है हम चाहें जो कर सकते हैं ।
फिर भी हम युवाओं की बहुत बड़ी शंख्या अब तक वेरोजगार है ।
हम वैसे तो दूसरों को दोष देते रहते हैं पर आज किसी को दोष नही देंगे हम अपने पौरुष से अपना कैरियर खुद चुनने की ताकत रखनी चाहिए ।
देश में सबसे बड़ा मुद्दा अभी बेरोजगारी का है और इससे निजात पाने के लिए छोटी सी सलाह है मेरी सभी को और यह मेरे खुद के ऊपर भी निर्भर होती है ।
हम आगे बढ़ सकते हैं , कुछ कार्य करके ।
कुटिर उद्योग
लघु उद्योग
हमे जिस भी कार्य में महारत हासिल है या थोड़ा भी जानते हैं तो हम उसी में आगे बढ़ने की कोशिश करें उससे हमारा टारगेट बड़ा होगा पर समय अवधि छोटी होगी ।
और रोजगार की समस्याओं से भी नही झूझना पड़ेगा ।
छोटी चोटी बचत से या थोड़े पैसे लगा कर हम छोटे छोटे कार्य कर सकते हैं इससे देश को भी फायदा होगा और हमारी भी आर्थिक स्थति सुधरेगी ।
इस में देश की सरकार को भी युवाओं की मदद करनी चाहिए जिससे 65 करोड़ युवाओं को रोजगार मिल सके और वो किसी के आगे हाथ न फैलाएं ।
और गुलामी की जिंदगी जीने पर मजबूर न हो ।
तो मित्रो यही कहना चाहूंगा कि जो काबिलियत हमारे अंदर है उसको दुनिया को दिखाने में क्या हर्ज है ।
कब तक हम सरकारों के ऊपर बैठे रहेंगे आस लगाए ।
खुद को पहचानें और आगे बढ़ें और देश की व् अपनी आर्थिक स्थति में साझेदार बनें ।
धन्यबाद मित्रों ध्यान से पड़ने के लिए ।
आपका अपना जितेन्द्र सनातनी रामपुर उत्तर प्रदेश से ।
अध्यक्ष - युवा शोशल वेलफेयर सोसाइटी ।
राष्ट्रीय महासचिव - राष्ट्रीय युवा क्रांति मोर्चा ।
स्टेट कॉन्वेनॉर उत्तर प्रदेश - नेशनल ह्यूमन राईट कॉन्वेनॉर ऑफ़ इंडिया ।
संपर्क - 07055265331 , 7983626204
ईमेल - jitendra7662@gmail.com