युवाओं का योगदान देश नही भुला सकता, अभी और आगे जाना होगा भारत देश को विश्व शक्ति के रूप में बहुत जल्द ही भारत पुरी दुनिया को दिखेगा, राजनीती हो या कारोबार सभी में युवा आगे है बस कंही कंही उनको मोके नही मिल पाते हैं, भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और युवा जनसँख्या भी पुरे विश्व में सबसे ज्यादा है यह यु एन की रिपोर्ट बताती है, अब इतनी बड़ी संख्या सही मार्गदर्शन में क्या कुछ नही कर सकती है,
पर हम अभी अपनी स्थति का आंकलन करते हैं तो हमें पता चलता है की हम साक्षरता के मामले १२९ देशों से पीछे हैं,
हम जीडीपी के मामले में दुनिया के ७ वे नम्बर के देश हैं
पापुलेशन के मामले में हम दुनिया के दुसरे नम्बर के देश हैं
अब इस स्थति में हम केसे भारत को विश्व शक्ति बना सकते हैं जबकि बेरोजगारी चर्म पर है,
एजुकेशन को बड़ाबा देना होगा, युवाओं को रोजगार के नए नए अवसर देने होंगे, जिसमे लघु उद्द्योग और छोटे छोटे कार्य करने के लिए ट्रेनिंग देनी होगी जेसे की अभी कुछ योजनाएं चल रही हैं, उनको और बड़ाबा देने की जरुरत है ,
सही दिशा में शिछा, सही रोजगार देश के युवाओं का हक है, और यह उनको मिलना चाहिए, इसके लिए सही नियम, सही मार्गदर्शन, सही प्लानिंग जरुरी है, जब तक देश के युवा को यह सब नही मिलेगा देश को उन्नति नही मिल पाएगी,
राजनेताओं को राजनीती एक व्यापर की तरह नही बल्कि समाजसेवा की तरह से करनी चाहिए जिससे देश का भविष्य स्वर्णिम हो और देश प्रगति कर सके, देश की बागडोर देश के नेताओ के हाथों में ही होती है, तो सही प्रकार से काम करने की छमता और सही व् काबिल नेता का चुनाव बहुत जरुरी है , जब हम सब्जी भी खरीदते हैं तो देखते हैं की बेकार तो नही है ज्यादा पुरानी तो नही है स्वास्थ के लिए सही तो है, वेसे ही जब भी नेता चुने तब यह जरुर आंकलन करें की कुछ अनुभव है, पड़ा लिखा है, बेईमान तो नही है, क्या इस काबिल है जो पुरे देश को पुरे प्रदेश को या पुरे जिला व् गाँव को साथ लेकर चल सकता है, या जिम्मेदारी उठा सकता है ,
जिस दिन हमनें यह कार्य कर लिए उस दिन देश को कोई भी उन्नति की राह पर चलने से कोई नही रोक सकता,
हम सब हमेशा समस्याओं की बात करते हैं पर कभी यह नही सोचते की समस्याएं पैदा कंहा से होती हैं, बस इस बात को सोचने की जरुरत है और सबसे बड़ी जिम्मेदारी भारत के युवाओं के कंधो पर है, और उनको यह जिम्मेदारी उठानी भी चाहिए,
जात धर्म के नाम पर लड़ना बंद करना होगा, सभी को सम्मान की बात करें, देश की उन्नति की बात करें, अब युवाओं को समझना होगा की सबसे बड़ी जिम्मेदारी उनके उपर है, आप चाहो तो देश विश्व का नम्बर एक देश बन सकता है सभी मामलो में,
लिखने को बहुत कुछ है पर ज्यादा लम्बा लेख होने कारण न ही अख़बार वाले साथी पूरा छाप पाते हैं, और न ही हमारे साथी पूरा पड पाते हैं,.
तो धन्यवाद साथियों पड़ने के लिए और आप इसपर अमल करेंगे ऐसा मुझें विश्वास है ,
आपका अपना जितेन्द्र सनातनी
अध्यक्ष – युवा शोसल वेलफेयर सोसाइटी
राष्ट्रीय महासचिव – राष्ट्रीय युवा क्रांति मोर्चा
ईमेल – yuvaoffice2016@gmail.com
Contact – 7055265331